About
नई किरण पब्लिक सेल्फ केयर टीम-उत्तर प्रदेश
- क्या है नई किरण पब्लिक सेल्फ केयर टीम,(NKPSCT)
NKPSCT जनता द्वारा बनाया गया है जो कि जनता के हित के लिए है। यह एक ऐसा समूह(संगठन) है जिसमें संगठन से जुड़े लोगों की आकस्मिक दुर्घटना या बीमारी से मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु बनाया गया है। जो सीधे मृतक के नामिनी के खाते में फोनपे, गूगलपे, नेट बैंकिंग या बैंक द्वारा भेजना है। जो पीड़ित परिवार के दर्द में खड़े होने अथवा दुख में आंसू पोंछने का सौभाग्य संगठन के लोगों को मिलता है।
इसमें कौन जुड़ सकता है।
इस संगठन में उत्तर प्रदेश के सरकारी अर्ध सरकारी व गैर सरकारी , मजदूर ,किसान बिजनेस मैन सभी लोग जुड़ सकते हैं जिसकी उम्र सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो। उम्र का मानक आधार कार्ड से लिया जाएगा। संगठन में जुड़कर एक-दूसरे के आंसू पोंछने का काम कर सकते हैं। इससे बड़ी कोई दूसरी पूंजी नहीं हो सकती है।
नई किरण पब्लिक सेल्फ केयर का लक्ष्य
NKPSCT का लक्ष्य है कि प्रदेश क सभी जनता इस संगठन से जुड़े तथा संगठन के किसी भी वैधानिक सदस्य की असामायिक मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग किया जा सके, यही हमारा लक्ष्य है।
NKPSCT में कैसे जुड़े
NKPSCT में जुड़ने के लिए प्ले स्टोर पर जाकर एप डाउनलोड करके उसमें रजिस्ट्रेशन करके जुड़ सकते हैं और हमारी वेबसाइट पर जा कर गूगल से जुड़ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको ग्रुप पर नजर रखनी होगी। किसी साथी की मृत्यु पर उसके परिवार का सहयोग करके रसीद अपलोड करनी होगी।
सहयोग करने पर ही सहयोग मिलेगा।